सेल्फ असेंसमेंट कर गोपनीय प्रतिवेदन 30 जून तक प्रस्तुत करने के निर्देश

पन्ना 26 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि वर्ष 2017-18 के गोपनीय प्रतिवेदन दिए जाने हैं। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी गोपनीय प्रतिवेदन में सेल्फ असेंसमेंट कर प्रस्तुत करने की समय सीमा 30 जून निर्धारित की गयी है। उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि आप अपना स्वयं का तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदनों की पूर्ति कर निर्धारित समय सीमा में 30 जून 2018 तक अनिवार्य रूप से अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। यदि अन्य किसी कार्यालय के माध्यम से भेजे जाने हैं तो निर्धारित तिथि 30 जून 2018 तक वहां भेजते हुए कलेक्टर कार्यालय को सूचित करें।

    उन्होंने निर्देश दिए हैं कि गोपनीय प्रतिवेदन की पूर्ति करते समय प्रतिवेदन की समयावधि, अधिकारी/कर्मचारी का नाम, श्रेणी तथा मतांकन पश्चात् भेजने का स्थान, निधारित चैनल की छायाप्रति आदि संलग्न करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी स्पष्ट रूप से अंकित की जाए। निर्देशानुसार कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करें। यह सुनिश्चित करें कि आपके कार्यालय में कोई भी गोपनीय प्रतिवेदन मतांकन हेतु लंबित न रहे।
समाचार क्रमांक 275-861

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति