जाॅयफुल लर्निंग अन्तर्गत कार्यक्रम का पुनः प्रसारण आज 2 अप्रैल को आयोजित होगी विशेष बाल सभा

पन्ना 26 मार्च 18/शासन के आदेशानुसार आगामी शिक्षण सत्र 2 अप्रैल 2018 से आरंभ किया जा रहा है। सीखने की प्रक्रिया को रूचिकर बनाने के लिए सत्र की शुरूआत जाॅयफुल लर्निंग से की जाएगी। इसके अन्तर्गत 26 मार्च 2018 को शिक्षकों के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मध्यप्रदेश दूरदर्शन केन्द्र से किया गया। इसी कार्यक्रम का पुनः प्रसारण 27 मार्च को शाम 6 से 6.30 बजे तक किया जाएगा।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि 2 अप्रैल को आकाशवाणी केन्द्र से ’फोन इन कार्यक्रम’ का प्रसारण प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में दूरदर्शन केन्द्र के फोन नम्बर 0755-2660049 एवं टोल फ्री नम्बर 18002330040 तथा आकाशवाणी के फोन नम्बर 0755-2660902/2660903 पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं। उन्होंने सभी विद्यालय प्रभारियों से 2 अप्रैल को आयोजित विशेष बाल सभा में रेडियो प्रसारण सुनने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 283-869

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति