नेशनल लोक अदालत से 91 मामलों में हुआ राजीनामा

पन्ना 12 फरवरी 18/नालसा के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में पन्ना न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों में लोक अदालत का सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मोहम्मद जीलानी ने बताया है कि 10 फरवरी 2018 को आयोजित लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के 2451 रेफर्ड मामलों में से 91 मामलों में राजीनामा हुआ। जिसमें 9 लाख 98 हजार 922 रूपये का अवार्ड पारित कर 101 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त हुआ। न्यायालय में पेडिंग प्रकरणों के 1719 रेफर्ड मामलों में से 176 मामलों में आपसी सहमति से राजीनामा हुआ जिसमें 27 लाख 19 हजार 302 रूपये का अवार्ड पारित कर 260 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त हुआ।

    उन्होंने बताया कि व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्री दिनेश सिह राणा के न्यायालय में सिविल वाद गोपाल सिंह विरुद्ध रामबहोरी सिंह ग्राम पसाकलां तहसील गुनौर जो लगभग 3 वर्षो से लंबित था पक्षकार जो कि आपस में भाई-भाई थे जोकि एक दूसरे की शक्ल भी देखना भी नहीं पसंद करते थे, न्यायाधीश श्री राणा एवं सुलहकर्ता सदस्यों की समझाइस से मकान संबंधी पुराने विवाद पर सिर्फ बीस हजार रूपये लेकर मकान छोड़ दिया और छोटे भाई ने बड़े भाई के पैर छूकर और फूलों की माला पहनाकर राजीनामा कर लोक अदालत के उद्देश्य को पूर्ण किया, साथ ही दोनों पक्षकारों को निःशुल्क पौधे वितरण भी न्यायाधीश द्वारा किया गया।
समाचार क्रमांक 104-384

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति