रोजगार मेले में युवाओं को किया गया लाभान्वित
पन्ना 13 फरवरी 18/मध्यप्रदेश शासन की रोजगारोन्मुखी नीति के तहत
राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन एवं स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्षन योजना
अन्तर्गत छत्रषाल महाविद्यालय के सौजन्य से 13 फरवरी को पन्ना के छत्रसाल
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला
परियोजना प्रबंधक आजीविका मिषन दिनेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि रोजगार
मेले में एलआईसी पन्ना द्वारा 18, आरसेटी पन्ना द्वारा 44, एसबीआई लाईफ
इन्ष्योरेंस पन्ना द्वारा 54, डीडीयूजीकेवाई संस्था द्वारा 60, रिलायबल
बायोटेक द्वारा 01, प्रथम एजुकेषन फाउण्डेषन खजुराहों द्वारा 25 इस प्रकार
कुल 202 युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। इस अवसर
पर श्री विनय श्रीवास्तव, प्राध्यापक छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, श्री
सुषील शर्मा जिला प्रबंधक, श्री अमित कुमार पाण्डेय, सहा0 जिला प्रबंधक,
विवेक कुमार मिश्रा वि0ख0 प्रबंधक, मनीष पाण्डेय, समूह प्रेरक आदि उपस्थित
रहे।
समाचार क्रमांक 116-396
Comments
Post a Comment