उत्कृष्ट विद्यालयों एवं माॅडल स्कूलों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन 15 फरवरी तक
पन्ना 13 फरवरी 18/आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के
निर्देशानुसार सत्र 2018-19 में जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं
विकासखण्ड स्तरीय माॅडल स्कूल की कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा
आयोजित की जाना है। इन विद्यालयों में प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा
के माध्यम से किया जाता हैं शैक्षणिक सत्र 2018-19 (अप्रैल 2018 से
प्रारंभ) में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए समस्त जिला एवं विकासखण्ड स्तर
पर परीक्षा 4 मार्च 2018 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा हेतु आॅनलाईन आवेदन
भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2018 निर्धारित की गयी है।
विस्तृत
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित है जो कियोस्क
पर देना होगा। इसमें कियोस्क शुल्क भी सम्मिलित हैं इसके अतिरिक्त अन्य
कोई भी राशि नही देनी होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऐसे विद्यार्थी
जो 8वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं वे इस परीक्षा में भाग लेने हेतु पात्र
हैं। मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम सी-गे्रड से कक्षा 8वीं
उत्तीर्ण करते हैं वे विद्यार्थी इन विद्यालयों में चयन हेतु पात्र होंगे।
विस्तृत जानकारी वेबसाइट ूूूण्उचेवेण्दपबण्पद पर देखें। आवेदन वेबसाइट
ूूूण्उचेकबण्हवअण्पदध्तउेंए ूूूण्उचेवेण्दपबण्पद अथवा एम.पी. आॅनलाइन
ूूूण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर कर सकते हैं।
क्यो चुनें (विशेषताएं)
शिक्षण
कार्य में पारंगत (बी.एड./एम.एड.) चयनित स्टाफ, पृथक-पृथक प्रयोग शालाएं,
स्मार्ट एवं वर्चुअल क्लासेस, एनसीईआरटी उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षण, खेल,
एन.सी.सी., एन.एस.एस. स्काउट/गाइड एवं संगीत की पाठयेत्तर सुविधा,
प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हेतु काउंसलिंग, जिला स्तरीय उत्कृष्ट
विद्यालयों में छात्रावास सुविधा, इन विद्यालयों में अध्ययन कर चुके
विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से चयनित होकर
व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हैं।
समाचार क्रमांक 111-391
Comments
Post a Comment