पात्र हितग्राही गैस कनेक्शन के लिए केवाईसी फार्म भरकर जमा करें

पन्ना 12 फरवरी 18/जिले में उज्जवला योजना के अन्तर्गत आर्थिक सर्वेक्षण 2011 (एएचएल टिन नम्बर) मे पात्र हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिलाने के उद्देश्य से जिले के राजस्व, खाद्य, आयल कम्पनी के अधिकारियों, उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं तथा गैस एजेन्सी के डीलर के सहयोग से सरलतापूर्वक गैस कनेक्शन दिलाने की व्यवस्था की गयी है। 

    उन्होंने पात्र उपभोक्ता से अनुरोध किया है कि जिनके पास आर्थिक सर्वेक्षण 2011 (एएचएल टिन नम्बर) है वह हितग्राही संबंधित उचित मूल्य दुकान के विक्रेता या संबंधित गैस एजेन्सी के पास जाकर गैस कनेक्शन लेने के लिए केवाईसी फार्म भरकर जमा करें। किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग पन्ना के फोन नम्बर 07732-252126, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों (खाद्य विभाग) के पास शिकायत दर्ज कराकर अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर सकते है। उन्होंने जिले जनप्रतिनिधियों, स्वेक्षिक संगठनों, गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया है कि पात्र हितग्राहियों को जिन्हें गैस कनेक्शन प्राप्त नही हुआ है केवाईसी आवेदन पत्र भरने के लिए प्रेरित करें।
समाचार क्रमांक 103-383 

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति