किसान कल्याण की योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नही-कलेक्टर विभिन्न योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करें-कलेक्टर

पन्ना 12 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक मंे निर्देश दिए गए कि सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति करें। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी विभिन्न योजनाओं के ऋण प्रकरणों का समय पर वितरण करें। संबंधित विभाग इन ऋण प्रकरणों में जो भी अनुदान राशि दी जानी है उसे समय रहते बैंकों को उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें। जिससे हितग्राही को समय पर लाभान्वित किया जा सके। इसी प्रकार उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि किसान कल्याण से संबंधित सभी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जाए। 

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के पंजीयन पूरी सतर्कता के साथ किए जाए। पंजीयन पर राजस्व अधिकारी सतत निगरानी रखें। रबी मौसम के लिए पंजीयन किए जा रहे हैं। उनमें किसी तरह की गडबडी नही होनी चाहिए। इसके अलावा किसान कल्याण से संबंधित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी सतर्कता बरतते हुए लक्ष्य की पूर्ति की जाए। कपिल धारा कूप के प्रकरणों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक कुपोषित बच्चे को समय रहते चिकित्सक को दिखाकर उपचार उपलब्ध कराने के साथ पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराएं। जिले मंे पठन-पाठन की स्थिति पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि पठन-पाठन की स्थिति में सुधार लाएं। परीक्षाओं की व्यवस्था चाकचैबंद होनी चाहिए। अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीव्ही कैमरा लगाए जाएं। जिन पुलिस थानों से परीक्षा के प्रश्न पत्र भण्डारित और प्रेषित किए जाते हैं वहां से पेपर वितरण व्यवस्था में किसी भी तरह की गडबडी न हो इसलिए वहां शिक्षा विभाग का अधिकारी वितरण के समय उपस्थित रहें। 

    उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख प्रकरणों को एल-1 स्तर पर ही संतुष्टिपूर्ण समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समय पर समाधानकारक निराकरण करें। अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। संबंधित विभाग इस माह सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के प्रकरण तत्काल जिला पेंशन कार्यालय को प्रेषित करें। राजस्व अधिकारी राहत के शेष प्रकरण शीघ्र निपटाएं। फरवरी माह में आयोजित होने वाले विकासखण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेलों में विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित करें। आगामी 25 फरवरी को सारंगपुर में न्याय विभाग की ओर से विधिक सेवा शिविर आयोजित किया जाना है। जिसकी विधिवत पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें। तहसीलदार पन्ना मुनादी कराएं। उन्होंने रबी फसल गिरदावरी में संतोषजनक प्रगति के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। सम्पन्न हुई बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरिश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, समस्त जिला प्रमुख, समस्त राजस्व अधिकारी, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के साथ संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 
समाचार क्रमांक 100-380

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति