बृहद कॅरियर अवसर रोजगार मेला आज मंत्री सुश्री महदेले मेले की होंगी मुख्य अतिथि
पन्ना 12 फरवरी 18/डाॅ. किरन खरे प्राचार्य एवं संरक्षक ने बताया है कि स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय एक दिवसीय कॅरियर अवसर मेले का आयोजन 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे से छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया जा रहा है। मेले की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी होंगी। मेले की अध्यक्षता डाॅ. टी.आर. नायक वरिष्ठ शिक्षाविद एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, जिला योजना समिति पन्ना के सदस्य श्री सतानन्द गौतम तथा श्री तरूण पाठक अध्यक्ष जनभागीदारी समिति छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना उपस्थित रहेंगे। मेले में विभिन्न निजी कम्पनियों द्वारा वेतनिक रोजगार के लिए साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। यह मेला उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से कॅरियर अवसर मेले में 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
समाचार क्रमांक 99-379
समाचार क्रमांक 99-379
Comments
Post a Comment