स्व. रामचरण की पत्नी को कलेक्टर ने अनुग्रह राशि का चेक सौंपा होमगार्ड जवानों के पुत्र/पुत्रियों को मिली प्रोत्साहन राशि
पन्ना 12 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा होमगार्ड सैनिक स्वर्गीय रामचरण राजपूत की पत्नी को अनुग्रह राशि का चैक सौंपा गया। इस संबंध में डिस्ट्रिक कमाण्डेंट होमगार्ड के.के. नारौलिया ने बताया है कि कार्यालय में पदस्थ लाना 43 रामचरण राजपूत जिनकी मृत्यु गत दिनों सेवारत रहने के दौरान हो गयी थी। उनकी वारिस पत्नी श्रीमती सुनीता बाई राजपूत को प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा कल्याण निधि से 75 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गयी थी। श्री नारौलिया बताया गया कि करूणा भत्ता अनुग्रह राशि 3 लाख 51 हजार रूपये स्वीकृत की गयी है। इस राशि का भुगतान सीधे संबंधित के बैंक खाते में किया जाएगा। इस दौरान जिला कोषालय अधिकारी ओ.पी. गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
डिस्ट्रिक कमाण्डेंट श्री नारौलिया ने बताया कि इसी प्रकार वर्ष 2017-18 में होमगार्ड जवानों के 44 पुत्र/पुत्रियों द्वारा प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीण करने पर डायरेक्टर जनरल होमगार्ड मुख्यालय जबलपुर द्वारा 85 हजार 200 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदाय की गयी है।
समाचार क्रमांक 105-385
डिस्ट्रिक कमाण्डेंट श्री नारौलिया ने बताया कि इसी प्रकार वर्ष 2017-18 में होमगार्ड जवानों के 44 पुत्र/पुत्रियों द्वारा प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीण करने पर डायरेक्टर जनरल होमगार्ड मुख्यालय जबलपुर द्वारा 85 हजार 200 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदाय की गयी है।
समाचार क्रमांक 105-385
Comments
Post a Comment