रबी 2017-18 हेतु ‘‘प्याज भावान्तर योजना’’ मंे कृषकों का पंजीयन

पन्ना 13 फरवरी 18/सहायक संचालक उद्यान पन्ना महेन्द्र मोहन भट्ट (9425032367) द्वारा बताया गया कि नवीन योजना रबी 2017-18 हेतु ‘‘प्याज भावान्तर योजना’’ के तहत जिन कृषकों के प्रक्षेत्रों/खेतों में प्याज भण्डार गृह उद्यानिकी विभाग के अनुदान से निर्मित है, उनका पंजीयन किया जा रहा है। इन निर्मित प्याज भण्डार गृहो में अन्य कृषकों की प्याज का भण्डारण किया जाना प्रस्तावित है, जिस हेतु संबंधित किसान, जिसका प्याज भण्डार गृह है, उन्हें भण्डारण की राषि का भुगतान किया जायेगा। 

उन्होंने कहा है कि ऐसे कृषक जो रबी वर्ष 2017-18 प्याज भावान्तर योजना के तहत अपनी प्याज विक्रय करना चाहता है, वह मध्यप्रदेष शासन के ई-उपार्जन पोर्टल ूूूण्उचमनचंतरंदण्दपबण्पद पर अपनी नजदीकी कृषि साख सहकारी समिति में पंजीयन फार्म में निर्धारित प्रपत्र में जानकारी पोर्टल से प्राप्त कर आॅनलाइन पंजीयन करवा सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु विकास खण्ड पन्ना में श्री धर्मेन्द्र सिंह (9424367046) विकासखण्ड अजयगढ में बनवारी कुषवाहा (8269124632) विकास खण्ड गुनौर में रामस्वरूप वर्मा (9993083550) विकास खण्ड पवई विद्यासागर त्रिपाठी (9171573052) एवं विकासखण्ड शाहनगर यमन सिंह (9575332148) से सम्पर्क किया जा सकता हैं। 
समाचार क्रमांक 115-395

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति