अनियमितता बरतने पर 18 शिक्षकों के विरूद्ध की गयी अनुशासनात्मक कार्यवाही

पन्ना 01 अक्टूबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा दिनांक 28 सितंबर 2018 को जिले के विभिन्न शालाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में शाला बंद पाए जाने/शिक्षकों के अनुपस्थित पाए जाने अथवा छात्रों का शैक्षणिक स्तर न्यून पाए जाने/बेसलाइन के स्थान पर परम्परांगत तरीके से अध्यापन कार्य कराए जाने के विरूद्ध डाॅ. मिश्रा द्वारा कार्यवाही की गयी है।

    इस संबंध अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया है कि सुदेव राय सहा.शिक्षक शा.प्रा.शा. कुंजवन, गंगा प्रसाद शर्मा सहा.शि. शा.प्रा.शा खजरी कुडार एवं रामकुमार शर्मा सहा.शि. शा.प्रा.शा सिमरा का निलंबन आदेश जारी किया गया है। प्रेमप्रकाश मिश्रा सहा.शि. शा.प्रा.शा जरूआपुर की विभागीय जांच संस्थित की गयी है। श्रीमती उमा शुक्ला सहायक वार्डन पारधी बालिका छात्रावास कुंजवन को सेवा समाप्ति का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। अनिल कुमार गुप्ता भृत्य मा.शा. कंुजवन के दिनांक 23 फरवरी 2015 से अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधीजन की सेवा समाप्ति की कार्यवाही हेतु प्रमाणित अनुपस्थिति की जानकारी संकुल प्राचार्य से चाही गयी है। देवेश शर्मा एवं अवधेश खरे सीएसी जनशिक्षा केन्द्र कुंजवन, श्रीमती ऊषा श्रीवास्तव सहा.शि. एवं श्रीमती राशि श्रीवास्तव सहा. अध्यापक शा.प्रा.शा. बंगाली टोला, श्रीमती रेणु सिंह अध्यापक तथा श्रीमती संध्या खरे सहा.शि. शा.मा.शा. जरूआपुर, श्रीमती संगीता दुबे सहा. अध्यापक शा.प्रा.शा. कुडार, श्रीमती रश्मि गुप्ता एवं श्रीमती ऊषा श्रीवास्तव सहा. अध्यापक शा.प्रा.शा. कोतवालीपुरा, प्रधानाध्यापक शा.मा.शा. अमझिरिया एवं अकोला तथा पंचम सिंह प्रधानाध्यापक शा.प्रा.शा. गुडयाना मनौर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर समयसीमा में जवाब चाहा गया है। निर्धारित समयसीमा में जवाब प्राप्त न होने पर संबंधितों के विरूद्ध एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 12-3127

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति