जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आज ग्राम गढ़ीपड़ऱिया में

पन्ना 01 अक्टूबर 18/स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा 2018 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गढ़ीपड़रिया जनपद पंचायत पन्ना में जिला स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम 02 अक्टूबर 2018 को आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 अभियान के दौरान स्वच्छता एवं विभाग से संबंधित समस्त मापदण्ड अनुसार उत्कृष्ट कार्य कर अधिकतम अंक अर्जित करने वाली संस्थायें, ग्राम पंचायत शहपुरा विकासखण्ड अजयगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोरा विकासखण्ड अजयगढ़, शा. पूर्व माध्यमिक शाला देवराभापतपुर विकासखण्ड अजयगढ़, शा.प्रा. शाला हिनौता विकासखण्ड पवई ग्रा.पं. सिमरिया विकासखण्ड पवई, शा.मा. शाला जमराय विकासखण्ड गुनौर, ग्राम पंचायत सलेहा विकासखण्ड गुनौर, आगनवाड़ी केन्द्र कुसेदर विकासखण्ड गुनौर, शा.प्रा. शाला रानीपुरा विकासखण्ड पन्ना, शा.प्रा. शाला तारा विकासखण्ड पन्ना, शा.मा. शाला बड़गड़ी विकासखण्ड पन्ना, आगनवाडी केन्द्र 2 मड़ला विकासखण्ड पन्ना, ग्राम पंचायत मड़ला विकासखण्ड पन्ना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रक्सेहा विकासखण्ड पन्ना, शा.मा. शाला इमलिया विकासखण्ड  शाहनगर, आगनवाड़ी केन्द्र सुगरहा-अ विकासखण्ड शाहनगर, ग्राम पंचायत रैपुरा विकासखण्ड  शाहनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर विकासखण्ड शाहनगर को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड साथ ही पुरस्कार राशि से सम्मनित किया जायेगा।

    इसी प्रकार योजना से जुड़े जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, जिला पंचायत पन्ना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, बीडीओ जनपद पंचायत ब्लाॅक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन समस्त, को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत सामुदायिक/सामाजिक जागरूकता तथा व्यवहार परिवर्तन में उत्कृष्ट कार्य कर जिला/जनपद पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने पर प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड साथ ही पुरस्कार राशि से सम्मनित किया जायेगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी/कर्मचारी स्वच्छता प्रेरक तथा ग्रामवासी उपस्थित होंगे।
समाचार क्रमांक 15-3130










Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति