
पन्ना 01 अक्टूबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से दो जरूरतमंदों को उपचार के लिए 65 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि श्री प्यारेलाल कुशवाहा निवासी अमानगंज को उपचार के लिए 40 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री कुशवाहा के उपचार के लिए केयर होस्पिटल 86 मोतिया तालाब ताजुल मस्जिद भोपाल को जारी की गयी है। इसी प्रकार सुश्री प्रभा चैधरी निवासी पटनाकला पवई को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि सुश्री प्रभा चैधरी के उपचार के लिए चिरायु मेडिकल काॅलेज एण्ड होस्पिटल भैंसाखेडी भोपाल को जारी गयी है।
समाचार क्रमांक 06-3121
Comments
Post a Comment