पोर्टल पर परिवार व व्यक्तियों की जानकारी शुद्ध प्रमाणिक रखने के निर्देश
पन्ना 01 अक्टूबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि समग्र पोर्टल पर ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर निवासरत समस्त परिवारों व व्यक्तियों की मूलभूत जानकारी नाम, जन्मतिथि (आयु), लिंग, वैवाहिक स्थिति, माता-पिता का नाम, पता इत्यादि के संधारण का दायित्व संबंधित ग्राम पंचायत सचिव व वार्ड प्रभारी का है। पोर्टल पर परिवार व व्यक्तियों की मूलभूत जानकारी का शुद्ध, प्रमाणिक एवं विश्वसनीय होना अत्यंत आवश्यक है, मूलभूत जानकारी के शुद्ध न होने की स्थिति में पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित हो सकता है।
उन्होंने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका पन्ना, नगर परिषद ककरहटी, देवेन्द्रनगर, अजयगढ, अमानगंज एवं पवई से कहा है कि दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए संबंधितों को निर्देशित करें कि समग्र पोर्टल पर दर्ज समस्त परिवारों एवं व्यक्तियों की जानकारी पोर्टल पर शुद्ध, प्रमाणिक एवं विश्वसनीय हो। शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 11-3126
उन्होंने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका पन्ना, नगर परिषद ककरहटी, देवेन्द्रनगर, अजयगढ, अमानगंज एवं पवई से कहा है कि दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए संबंधितों को निर्देशित करें कि समग्र पोर्टल पर दर्ज समस्त परिवारों एवं व्यक्तियों की जानकारी पोर्टल पर शुद्ध, प्रमाणिक एवं विश्वसनीय हो। शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 11-3126
Comments
Post a Comment