नेशनल लोक अदालत संबंधी बैठक 27 अक्टूबर को
पन्ना 01 अक्टूबर 18/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 08 दिसंबर 2018 (शनिवार) को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों को रखे जाने एवं निराकरण के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में दिनांक 27 अक्टूबर 2018 को दोपहर 2 बजे से न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।
समाचार क्रमांक 05-3120
Comments
Post a Comment