हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण व रेजुवेनेशन कैम्प प्रारंभ
पन्ना 17 सितंबर 18/क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व ने बताया है कि 17 सितंबर 2018 को पन्ना टाईगर रिजर्व में हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व रेजुवेनेशन कैम्प का शुभारंभ हिनौता में किया गया। हाथियों के रेजुवेनेशन कैम्प दिनांक 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 23 सितंबर 2018 तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान महावत व चाराकटर का स्वास्थ्य परीक्षण तथा प्रतिदिन खेलकूद का आयोजन किया जाएगा। रेजुवेनेशन कैम्प के उद्घाटन समारोह में श्री के.एस. भदौरिया क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व, श्री विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक पन्ना, श्रीमती बासु कन्नौजिया उप संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व, श्री आर.के. सक्सेना सहायक संचालक पन्ना डाॅ. एस.के. गुप्ता वन्यप्राणी चिकित्सक, समस्त परिक्षेत्र अधिकारियों सहित वन कर्मचारी एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 220-2908
समाचार क्रमांक 220-2908
Comments
Post a Comment