नियोजन संबंधी समस्त दस्तावेज गुरूजी जमा करें 18 सितंबर तक
पन्ना 16 सितंबर 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने कहा है कि ऐसे गुरूजी जो वर्तमान में कार्यरत है, का नियोजन संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 में किन्ही कारणवश नही हो सका है अपनी नियुक्ति संबंधी समस्त दस्तावेजों की एक स्व-प्रमाणित प्रति 18 सितंबर तक अनिवार्यतः जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना में जमा करें।
उन्होंने समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देश दिए हैं कि अपने खण्ड अन्तर्गत कार्यरत ऐसे गुरूजियों को अपने स्तर से भी सूचित करें, जिससे कोई भी गुरूजी दस्तावेज जमा करने से वंचित न रह पाए। उन्होंने संबंधित गुरूजियों से कहा है कि स्व-प्रमाणित प्रति के साथ मूल अभिलेख लेकर आना अनिवार्य है।
समाचार क्रमांक 213-2901
उन्होंने समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देश दिए हैं कि अपने खण्ड अन्तर्गत कार्यरत ऐसे गुरूजियों को अपने स्तर से भी सूचित करें, जिससे कोई भी गुरूजी दस्तावेज जमा करने से वंचित न रह पाए। उन्होंने संबंधित गुरूजियों से कहा है कि स्व-प्रमाणित प्रति के साथ मूल अभिलेख लेकर आना अनिवार्य है।
समाचार क्रमांक 213-2901
Comments
Post a Comment