मतदान के प्रति जागरूकता लाना राष्ट्रहित में आवश्यक-कलेक्टर इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न करें-कलेक्टर शिक्षण संस्थाओं में मतदाता जागरूकता गतिविधियां चलाएं-सीईओ डाॅ. मिश्रा

उन्होंने कहा कि क्लबों के गठन और एम्बेस्डर की नियुक्ति करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि क्लब में व एम्बेस्डर किसी भी राजनैतिक विचारधारा से जुडा न हो। विद्यालयों में मतदाता जागरूता संबंधी गतिविधियां आयोजित करें। जिसमें निबंध लेखन, स्लोगन, वाद-विवाद, क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। इससे जो विद्यार्थी कक्षा 12वीं में अध्ययनरत हैं उनमें कुछ विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में शामिल होगा। कुछ का नाम आगामी समय में मतदाता सूची में जोडने योग्य हो जाएगा। इस तरह के आयोजन करने से कक्षा 9वीं से 11वीं तक पढने वाले बच्चों में निर्वाचन एवं मतदान के महत्व की जानकारी होगी जिससे भविष्य में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्णतः स्वस्थ एवं पारदर्शी होगी। बच्चों में नैतिक मतदान के प्रति जागरूकता लाने के साथ मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए प्रेरित करें। जिससे यह बच्चे अपने परिवार में भी इस बात की चर्चा करेंगे। जिससे लोगों का मतदान के साथ नैतिक मतदान करने के प्रति जागरूकता आएगी।
नैतिक मतदान के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि मतदाता बगैर किसी लालच, बगैर दबाव, बगैर जातिवर्ग क्षेत्र से ऊपर उठकर अपनी इच्छा अनुसार उचित व्यक्ति को मतदान करेगा। इससे लोकतांत्रित व्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने एम-3 मशीन के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि यह एक ऐसी परिस्कृत एवं पारदर्शिता रखने वाली मशीन है जिसमें मतदाता अपने मतदान की जानकारी इसके साथ लगे वीवीपैट पर देख सकेगा। इस मशीन में समय-समय कुल कितना मतदान हुआ इसकी भी जानकारी मिलती रहेगी। इसलिए जिन विद्यालयों में चुनाव साक्षरता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाए उस दिन विद्यालय में निर्वाचन के लिए उपयोग होने वाली एम-3 मशीन का प्रदर्शन भी बच्चों के सामने कराया जाए। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार से सम्पर्क कर मशीन प्राप्त करने के साथ मास्टर ट्रेनर भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे। यह जानकारी बच्चों से लेकर घर-परिवार, समाज, गांव-कस्बों तक पहुंचकर आम मतदाता तक पहुंच जाएगी। जिससे मतदाता मतदान करने के साथ नैतिक मतदान के लिए भी जागरूक होगा। प्रत्येक संस्था प्रमुख विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं तक छात्र-छात्राओं को शपथ पत्र उपलब्ध कराएंगे। यह शपथ पत्र बच्चे अपने माता-पिता से हस्ताक्षर कराकर विद्यालय मंे जमा करेंगे।
उन्होंने कहा कि अभी तक मतदान से वंचित रहने वाले लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान को 80 प्रतिशत के पास लाना है। इनमें महिला, वृद्ध, असहाय, निःशक्त जो मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि सभी संस्था प्रमुख वाॅट्सएप गू्रप से जुड जाएं जिससे समय-समय पर जानकारियों का आदान-प्रदान किया जा सके।

स्वीप गतिविधियों के संचालन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री महेन्द्र सिंह द्वारा स्वीप अभियान संबंधी जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि इस अभियान से जुडी गतिविधियों में किसी तरह की जानकारी प्राप्त करने और देने के लिए मेरे मोबाईल नम्बर 9827336968 पर बात करने के साथ-साथ वाॅट्सएप पर मेसेज दिए जा सकते हैं।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा, सर्वशिक्षा अभियान के परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय के साथ महाविद्यालय एवं विद्यालयों के प्राचार्य एवं अन्य संबंधितजन उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 211-2899
Comments
Post a Comment