स्वीप गतिविधियों की समीक्षा बैठक आज
पन्ना 15 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत स्वीप गतिविधियों की समीक्षा के लिए 16 सितंबर 2018 को दोपहर 12 बजे से डाईट पन्ना में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने समस्त प्राचार्य हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी, समस्त प्राचार्य मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय जिला पन्ना को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक कक्षा के वर्ग/सेक्शन हेतु एक समन्वयक नियुक्त करने की सूची। सभी कक्षाओं के छात्र निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य होंगे जिसकी सूची। प्रत्येक विद्यालय में चुनावी साक्षरता क्लब के गठन की सूची एवं अभी तक की गयी गतिविधियों का विवरण। प्रत्येक छात्र को उपलब्ध कराए गए संकल्प पत्र व अपने अभिभावकों (माता एवं पिता से पृथक-पृथक) से हस्ताक्षर कर शाला में जमा कराए गए संकल्प पत्रों की सूची। शाला में आयोजित कराए गए क्विज की दिनांकवार जानकारी। मतदाता जागरूकता के संबंध में आयोजित की गयी रैली की दिनांकवार एवं उपस्थिति संख्यावार जानकारी साथ में लावें।
समाचार क्रमांक 206-2894
समाचार क्रमांक 206-2894
Comments
Post a Comment