निर्वाचन व्यय संबंधी कार्यो के सम्पादन हेतु दायित्व सौंपे
पन्ना 17 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए निर्वाचन व्यय संबंधी कार्यो के सम्पादन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पवई-58 के लिए श्री मार्तण्ड द्विवेदी संभागीय लेखाधिकारी जल संसाधन संभाग पवई (9407254670) को सहायक व्यय पे्रक्षक का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गुनौर-59 के लिए शैलेन्द्र त्रिपाठी संभागीय लेखाधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना (9300935845) एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पन्ना-60 के लिए श्री रमेश चन्द मीणा संभागीय लेखाधिकारी जल संसाधन संभाग पन्ना (9425369714) को सहायक व्यय प्रेक्षक का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के नियमों/निर्देशों एवं प्रावधानों के तहत व्यय लेखा से संबंधित समस्त कार्य सम्पादित करेंगे तथा परीक्षण रिर्पोट रिटर्निंग आॅफिसर को प्रस्तुत करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 216-2904
समाचार क्रमांक 216-2904
Comments
Post a Comment