स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक आज
पन्ना 17 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपेक्ष्य में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत मतदान केन्द्रों, जिनके भवन जीर्ण शीर्ण है, का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। युक्तियुक्तकरण के संबंध में 18 सितंबर 2018 को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट पन्ना के सभाकक्ष में स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी है। उन्होंने अध्यक्ष समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल (तृणमूल कांगे्रस/भारतीय जनता पार्टी/ बहुजन समाज पार्टी/इण्डियन नेशनल कांगे्रस/नेशनलिस्ट कांगे्रस पार्टी/भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी /माकर्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) से नियत दिनांक एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
समाचार क्रमांक 225-2913
समाचार क्रमांक 225-2913
Comments
Post a Comment