स्वच्छता ही सेवा अभियान 2018 जिला स्तरीय शुभारंभ आज महेबा में मनाया जाएगा 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक

पन्ना 17 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वच्छता ही सेवा 2018 ’’15 सितंबर से 02 अक्टूबर 2018 तक चलाया जाएगा। इस वर्ष भी जन भागीदारी को बढावा देते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडने हेतु स्वच्छता ही सेवा 2018 में स्वच्छाग्राहियों के स्वच्छाग्राही एक से अनेक दिवस 25 सितंबर 2018 को मनाया जाएगा। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक स्वच्छाग्राही 100 या उससे अतिरिक्त लोगों को अपने साथ स्वच्छाग्राही के रूप में जोडेंगे एवं 25 सितंबर 2018 को समुदाय के साथ मिलकर स्वच्छता श्रमदान गतिविधियां करेंगे। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य जन-जन को जोडते हुए स्वच्छता के आयामों को पूरा करना है।

    उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने हेतु जिला स्तरीय शुभारंभ दिनांक 18 सितंबर 2018 को दोपहर 2.30 बजे ग्राम पंचायत महेबा जनपद पंचायत गुनौर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें समस्त जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी/कर्मचारी, स्वच्छता प्रेरक तथा ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से 18 सितंबर को कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।  
समाचार क्रमांक 222-2910

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति