समस्त तहसीलदारों को मतदाता सूची के हेडर की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश

उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2018 को प्रकाशित मतदाता सूची में विधानसभा क्षेत्र-58 की मतदाता सूची के हेडर की रेण्डम जांच की गयी जिसमें पाया गया कि नगर परिषद पवई के मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची में समस्त मतदान केन्द्रों का नाम नगर परिषद पवई लेख है जबकि मतदान केन्द्र का नाम नगर परिषद पवई, वार्ड का नाम एवं वार्ड का नम्बर स्पष्टतः लेख होना चाहिए ताकि यह ज्ञात हो सके कि मतदान केन्द्र किस वार्ड के निवासियों के लिए है।
उन्होंने समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कहा है कि निम्न बिन्दु जिसमें मतदाता सूची के हेडर में संबंधित मतदान केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले सभी ग्रामों का समावेश है कि नही। मतदाता सूची के हेडर में संबंधित मतदान केन्द्र का क्रमांक व नाम तथा भवन सही लिखा हुआ है कि नही। मतदाता सूची के हेडर में ग्राम पंचायत/नगर पालिका /नगर पंचायत सही लेख है कि नही। मतदाता सूची के हेडर में संबंधित मतदान केन्द्र का तहसील/थाना/ विकासखण्ड का नाम सही लेख है कि नही। अन्य त्रुटियों का विवरण जो हेडर में प्रदर्शित हो रहा हो, मतदाता सूची के हेडर की जांच कराकर बिन्दुओं का सत्यापन करते हुए प्रतिवेदन दो दिवस में अनिवार्यतः प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 215-2903
Comments
Post a Comment