समस्त तहसीलदारों को मतदाता सूची के हेडर की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश

पन्ना 17 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि माह जून-जुलाई 2018 में समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया था कि मतदाता सूची के हेडर फुटर मिलान करके उसमें जो संशोधन होना हो उन्हें कराएं। किन्तु आपके द्वारा इस कार्य के प्रति घोर उपेक्षा दर्शित की गयी जिसका प्रमाण यह है कि आज भी मतदाता सूची के हेडर में मतदान केन्द्र से संबंधित नाम एवं क्षेत्र की सही प्रविष्टि नही हुई है।

    उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2018 को प्रकाशित मतदाता सूची में विधानसभा क्षेत्र-58 की मतदाता सूची के हेडर की रेण्डम जांच की गयी जिसमें पाया गया कि नगर परिषद पवई के मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची में समस्त मतदान केन्द्रों का नाम नगर परिषद पवई लेख है जबकि मतदान केन्द्र का नाम नगर परिषद पवई, वार्ड का नाम एवं वार्ड का नम्बर स्पष्टतः लेख होना चाहिए ताकि यह ज्ञात हो सके कि मतदान केन्द्र किस वार्ड के निवासियों के लिए है।

    उन्होंने समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कहा है कि निम्न बिन्दु जिसमें मतदाता सूची के हेडर में संबंधित मतदान केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले सभी ग्रामों का समावेश है कि नही। मतदाता सूची के हेडर में संबंधित मतदान केन्द्र का क्रमांक व नाम तथा भवन सही लिखा हुआ है कि नही। मतदाता सूची के हेडर में ग्राम पंचायत/नगर पालिका /नगर पंचायत सही लेख है कि नही। मतदाता सूची के हेडर में संबंधित मतदान केन्द्र का तहसील/थाना/ विकासखण्ड का नाम सही लेख है कि नही। अन्य त्रुटियों का विवरण जो हेडर में प्रदर्शित हो रहा हो, मतदाता सूची के हेडर की जांच कराकर बिन्दुओं का सत्यापन करते हुए प्रतिवेदन दो दिवस में अनिवार्यतः प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 215-2903

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति