शिविर लगाकर बनाएं बच्चों के जाति प्रमाण पत्र, योजनाओं के लाभ से न रहे कोई वंचित-कलेक्टर आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराते हुए मतदान दलों का कराएं विधिवत प्रशिक्षण-कलेक्टर

कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण एल-1 स्तर पर ही कराने का प्रयास करें। गत माह तक की सभी शिकायतों का निराकरण शीघ्र हो जाना चाहिए। शिकायतकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर उनकी शिकायतों का निराकरण कराएं। बैठक में आगामी निर्वाचन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग मतदान केन्द्रों का मौका निरीक्षण कर भवन की वर्तमान स्थिति से अवगत कराएं। यदि कोई भवन जर्जर अथवा क्षतिग्रस्त हालत में पाया जाता है तो नजदीक में उपलब्ध शासकीय भवन की जानकारी भी प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि मतदान दलों का प्रशिक्षण 25 सितंबर से 27 सितंबर तक 18 केन्द्रों में आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 2 सत्रों में प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। संबंधित अधिकारी ट्रेनिंग के लिए सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराते हुए विधिवत प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदान का प्रतिशत बढाने, महिला मतदाताओं को जोडने तथा दिव्यांग एवं बुजुर्गो को सुविधाजनक मतदान व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में शिविरों का आयोजन करें। जिसमें वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की जाए। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। साथ ही चुनाव पाठशाला एवं बूथ अवेयरनेस गू्रप की बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने 18 सितंबर से 23 सितंबर के मध्य इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिले में सम्पत्ति विरूपण के रोकथाम की कार्यवाही जारी है। अन्य कार्यो के साथ-साथ मतदान केन्द्रों में तथा आसपास साफ सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर सोशल मीडिया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने शेडो एरिया में कनेक्टिविटी विकल्प ढूढने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री महेन्द्र सिंह ने स्वीप गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में इस बार बढे हुए मतदान प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए स्वीप गतिविधियों का अधिक से अधिक आयोजन किया जाना है। विशेषकर कम मतदान प्रतिशत वाले एवं अधिक जेण्डर गेप मतदान केन्द्रांे में और ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता है। सभी तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बूथ जागरूकता समूह का गठन कर निर्धारित कार्यक्रम तैयार कर लें। इन गतिविधियों में स्थानीय जागरूक, सक्रिय एवं रचनात्मक लोगांे को शामिल करें। सभी स्कूल एवं काॅलेजों में चुनावी साक्षरता क्लब का गठन कर गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करें। पलायन समूह को चिन्हित कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना भी आवश्यक है। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों से स्वीप गतिविधियों के आयोजन संबंधी फोटोग्राफ एवं वीडियो सुरक्षित रखने का आग्रह किया। इस दौरान बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, वन मण्डलाधिकारी उत्तर श्री एन.एस. यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नायब तहसीलदार, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद रहे। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कलेक्ट्रेट में नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन भी किया गया।
समाचार क्रमांक 226-2914
Comments
Post a Comment