
पन्ना 15 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा श्री रामगोपाल पाठक प्राचार्य शा.उमावि. बराछ जिला पन्ना को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड गुनौर का दायित्व सौंपा गया है। यह आदेश स्थापना-01 शाखा से जारी किया गया है और इस शाखा के प्रभारी लिपिक श्री ओ.पी. गुप्ता सहायक गे्रड-01 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला पन्ना है। इस प्रकरण की मूल नस्ती 30 अगस्त 2018 को चाहे जाने पर श्री गुप्ता द्वारा आज दिनांक तक मूल नस्ती प्रस्तुत नही की गयी है। श्री गुप्ता का यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने जनशिक्षक श्री गुप्ता को अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाए के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
उन्होंने सहायक गे्रड-1 श्री ओ.पी. गुप्ता को निर्देश दिए हैं कि तीन दिवस के अन्दर कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर प्रमाण सहित इस कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें। समय सीमा में उत्तर/प्रतिवाद प्राप्त न होने पर यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है, एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी माने जाएंगे।
समाचार क्रमांक 207-2895
Comments
Post a Comment