ईव्हीएम की प्रथम स्तरीय जांच आज से

उन्होंने बताया कि यह दायित्व जल संसाधन संभाग पन्ना के सहायक यंत्री एवं सहायक नोडल अधिकारी ईव्हीएम श्री विमल श्रीवास्तव एवं सहायक यंत्री श्री मुनेन्द्र कुमार गुप्ता, लो.स्वा.यां. मैके. पन्ना के उपयंत्री श्री सतेन्द्र सिंह बागरी, म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा.परि.क्रिया. इकाई-2 के उपयंत्री श्री नियाज मोहम्मद एवं श्री हेमन्त कुमार नरबरिया, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना के उपयंत्री श्री सुधीर गौर, श्री नत्थू प्रसाद कुम्हार, श्री प्रशांत वर्मा, श्री अशोक कुमार असाटी एवं श्री रोशन लाल पटेल को सौंपा गया है। इसी तरह जनपद अजयगढ के उपयंत्री श्री आनन्दीलाल प्रजापति, श्री बालकराम नामदेव, श्री धर्मेन्द्र खरे एवं श्री हेमंत सोनी, जनपद पन्ना के उपयंत्री श्री एस.के. समेले, श्री मुकेश शिवहरे एवं श्री संजीव कुमार जैन, जनपद गुनौर के उपयंत्री श्री हेमंत साहू, श्री अनिल कुमार अनुरागी, श्री शरद कुमार उचारिया, श्रीराम अहिरवार एवं श्री श्रीरंग सोनी, डाईट पन्ना के दफतरी श्री बाबूलाल रैकवार, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पन्ना के प्रयोगशाला अनुचर श्री ओमप्रकाश मौर्य, जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय के भृत्य श्री कन्छेदी रैकवार तथा एकीकृत बाल विकास सेवा पन्ना के भृत्य श्री नाथूराम अहिरवार को यह दायित्व सौंपा गया है।
उन्होंने सभी सहायक यंत्री/उपयंत्रियों को 4 अगस्त 2018 को प्रातः 9 बजे शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। एफएलसी के दौरान किसी को भी मोबाइल सहित प्रवेश नही दिया जाएगा। इसलिए सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री अपने मोबाइल लेकर न आए। श्री विमल श्रीवास्तव सहायक यंत्री एवं श्री मुनेन्द्र कुमार गुप्ता सहायक यंत्री को एफएलसी का विवरण भारत निर्वाचन आयोग के ईव्हीएम ट्रेकिंग सिस्टम में मोबाइल एप्प से अपलोड करना है। जिसके लिए उन्हें एक-एक मोबाइल सहित प्रवेश की अनुमति रहेगी। दोनों अधिकारी मोबाइल का उपयोग केवल ईव्हीएम के ट्रेकिंग सिस्टम के उपयोग के लिए ही करेंगे। प्रवेश के दौरान सुरक्षा मानकांे का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 53-2307
Comments
Post a Comment