शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिये एक परिसर एक शाला य¨जना

पन्ना 03 अगस्त 18/प्रदेश के सरकारी स्कूल¨ं में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार अ©र उपलब्ध संसाधन¨ं का बेहतर उपय¨ग करने के लिये श्एक परिसर एक शालाश् य¨जना लागू की गई है।

केन्द्र सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अ©र

मध्यप्रदेश में संचालित सरकारी विद्यालय¨ं की जीआईएस मेपिंग के आधार पर एक परिसर में संचालित समस्त शालाअ¨ं का भ©तिक सत्यापन स्कूल शिक्षा विभाग के मैदानी अधिकारिय¨ं से करवाया गया है। साथ ही प्रदेश में कक्षा पहली से कक्षा-10वीं तक गणित, पर्यावरण अध्ययन अ©र विज्ञान, कक्षा-11वीं एवं 12वीं में विज्ञान, गणित अ©र वाणिज्य विषय में एनसीईआरटी की पाठ्य-पुस्तक¨ं क¨ शामिल किया गया है।
समाचार क्रमांक 59-2313
सर्व शिक्षा अभियान के एकीकरण की कार्यवाही की जा रही है। इसके परिणाम स्वरूप प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के सरकारी विद्यालय¨ं के बीच विभेद समाप्त करते हुए पूर्ण एकीकृत विद्यालय की स्थापना की जायेगी। इसमें कक्षा-पहली से 12वीं तक अलग-अलग शालाअ¨ं क¨ एक शाला के रूप में संचालित किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति