शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिये एक परिसर एक शाला य¨जना

केन्द्र सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अ©र
मध्यप्रदेश में संचालित सरकारी विद्यालय¨ं की जीआईएस मेपिंग के आधार पर एक परिसर में संचालित समस्त शालाअ¨ं का भ©तिक सत्यापन स्कूल शिक्षा विभाग के मैदानी अधिकारिय¨ं से करवाया गया है। साथ ही प्रदेश में कक्षा पहली से कक्षा-10वीं तक गणित, पर्यावरण अध्ययन अ©र विज्ञान, कक्षा-11वीं एवं 12वीं में विज्ञान, गणित अ©र वाणिज्य विषय में एनसीईआरटी की पाठ्य-पुस्तक¨ं क¨ शामिल किया गया है।
समाचार क्रमांक 59-2313
सर्व शिक्षा अभियान के एकीकरण की कार्यवाही की जा रही है। इसके परिणाम स्वरूप प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के सरकारी विद्यालय¨ं के बीच विभेद समाप्त करते हुए पूर्ण एकीकृत विद्यालय की स्थापना की जायेगी। इसमें कक्षा-पहली से 12वीं तक अलग-अलग शालाअ¨ं क¨ एक शाला के रूप में संचालित किया जायेगा।
Comments
Post a Comment