वीवीपीएटी के संबंध में समूह की महिलाओं को दी गयी जानकारी

पन्ना 03 अगस्त 18/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ स्टाफ को नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में प्रचार वाहन द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केन्द्र पहुंचकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। पिछले दिवस आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों एवं कार्यालय प्रमुखों को भी इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। इसी क्रम में जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की उपस्थिति में आयोजित कार्यशाला में तेजस्वनी महिला संघ एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्व-सहायता समूहों की महिलाओं तथा कर्मचारियों को वीवीपीएटी के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान ट्रेनर द्वारा पूर्व की मशीनों एवं नवीन वीवीपीएटी मशीन के बीच के अन्तर को विस्तारपूर्वक समझाया गया। कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपीएटी मशीन में मतदाता पर्ची का डिस्प्ले अनिवार्य रूप से देखने आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। महिलाओं से मौके पर ट्रायल वोटिंग भी करवायी गयी। साथ ही इन महिलाओं सेे अपने से जुडे अन्य सभी लोगों को इस संबंध में जागरूक करने की अपील की गयी है। इस दौरान जिला प्रबंधक तेजस्वनी संघ श्री संजीव सिंह, डीपीएम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्री डी.के. पाण्डेय, अधीनस्थ स्टाफ तथा स्व-सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।
समाचार क्रमांक 55-2309

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति