स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 की कार्यशाला आयोजित

पन्ना 03 अगस्त 18/स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 की कार्यशाला का आयोजन 3 अगस्त को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना की अध्यक्षता में जिला स्तर पर किया गया। जिसमें अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, परियोजना अधिकारी मनरेगा, सहायक परियोजना अधिकारी प्रधानमंत्री आवास तथा जिला जनपद के अधिकारी के साथ समस्त उपयंत्री उपस्थित रहे।

    कार्यशाला में प्रारंभ में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 का उपस्थित समस्त को प्रशिक्षण दिया गया। इसके उपरांत उपयंत्रीवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. मिश्रा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत 2018 में निर्मित शौचालय की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उपयंत्री द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत पुराना पन्ना एवं तिलगवां के सरपंच शौचालय निर्माण में रूचि नही ले रहे हैं। दोनों सरपंच के वित्तीय प्रभार समाप्त किए गए। जिन उपयंत्रियों के सेक्टर में 100 से कम शौचालय निर्माण हेतु शेष हैं उनको 15 अगस्त तक, 200 तक निर्माण हेतु शेष शौचालय वाले सेक्टर को अगस्त अंत तक तथा 300 तक या इससे अधिक वाले सेक्टर को 15 सितंबर 2018 तक हरहाल में खुले में शौचमुक्त करने के निर्देश दिए गए।

    कार्यशाला में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 हेतु तैयार स्वच्छता रथ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर ग्राम-ग्राम में स्वच्छता जागरूकता फैलाने हेतु रवाना किया गया।
समाचार क्रमांक 48-2302

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति