गरीब परिवारों के शव लाने ले जाने हेतु वाहन के लिए समस्त अधिकारी/कर्मचारी सहयोग राशि जमा करें
पन्ना 03 अगस्त 18/कमिश्नर सागर संभाग सागर द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिला स्तर पर गरीब व्यक्तियों के परिवारों की मृत्यु होने पर उनके शव को शवविच्छेदन ग्रृह तक लाने ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध नही हो पाते जिससे गरीब व्यक्तियों को भारी समस्याओं का सामना करना पडता है।
कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार/ नायब तहसीलदार एवं समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि जिला स्तर पर वाहन उपलब्ध कराए जाने हेतु फण्ड तैयार किया जाए जिसमें जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण सहयोग राशि जमा करेंगे। उन्होंने कहा है कि जिला स्तर पर पूर्व से जिला स्तरीय रेडक्रास समिति का गठन किया गया है जिस पर जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण सहयोग राशि जिला रेडक्रास फण्ड में जमा करेंगे। जिन गरीब परिवारों को शव को लाने ले जाने हेतु वाहन की आवश्यकता होगी वह जिला रेडक्रास समिति से सम्पर्क कर निःशुल्क वाहन प्राप्त करेंगे। वाहन प्राप्त किए जाने हेतु श्री सुरेन्द्र भदौरिया सचिव रेडक्रास जिला अस्पताल पन्ना से सम्पर्क करेंगे।
समाचार क्रमांक 44-2298
Comments
Post a Comment