प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों की वेतन काटने के आदेश

पन्ना 03 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि प्राचार्य शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 01 एवं 02 अगस्त 2018 को ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी प्रशिक्षण में संबंधित कर्मचारी अनुपस्थित रहे हैं। जिसमंे 01 अगस्त 2018 को जवाहर काछी उपयंत्री जल संसाधन पवई, अरविन्दपाल सिंह परमार उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना, आर.एस. द्विवेदी उपयंत्री जल संसाधन पवई, आर.बी. अहिरवार उपयंत्री जल संसाधन पवई, अजय तिवारी उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना तथा अजीत रावत उपयंत्री नगर परिषद अमानगंज प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं।

    इसी प्रकार 02 अगस्त 2018 को एस.पी. शुक्ला प्राचार्य उमावि देवेन्द्रनगर, धर्मेन्द डिमरोनिया वरिष्ठ अध्यापक उमावि रैपुरा, यशवंत सिंह कौशल वरिष्ठ अध्यापक उमावि बधवार, इरफान मोहम्मद वरिष्ठ अध्यापक उमावि हरदी, इन्द्रपाल सिंह नागर वरिष्ठ अध्यापक उमावि रैपुरा, बृजेश कुमार रोहित वरिष्ठ अध्यापक उमावि रैपुरा, बृजेश कुमार शर्मा वरिष्ठ अध्यापक उमावि बिरवाही, कृष्णकांत अग्निहोत्री वरिष्ठ अध्यापक उमावि कमताना, कृष्णकांत अग्निहोत्री वरिष्ठ अध्यापक मनहर कन्या उमावि पन्ना तथा कमलेश कुमार कोल वरिष्ठ अध्यापक उमावि बिरवाही प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं।

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पन्ना, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमानगंज तथा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि संबंधित कर्मचारियों की प्रशिक्षण में अनुपस्थिति दिनांक की वेतन काटकर इस कार्यालय को सूचित करें।
समाचार क्रमांक 47-2301

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित