विधानसभा चुनाव-2018 के लिये ष्इलेक्शन पर्सेनल डिप्लाॅयमेंट सिस्टमष् लाँच

पन्ना 03 अगस्त 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश द्वारा विधानसभा चुनाव-2018 क¨ दृष्टिगत रखते हुए चुनाव डयूटी में लगने वाले अधिकारिय¨ं-कर्मचारिय¨ं का राज्य स्तरीय डाटा बेस तैयार करने के लिये आॅनलाइन साॅफ्टवेयर ष्इलेक्शन पर्सेनल डिप्लायमेन्ट सिस्टमष् लाँच किया है। इसमें 3 अगस्त, 2018 से प्रविष्टि का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।

डाटाबेस के लिये तैयार इस विशेष साॅफ्टवेयर में केन्द्र शासन एवं राज्य शासन के सभी जिला-स्तरीय कार्यालय¨ं द्वारा, केन्द्र राज्य शासन के उपक्रम, बैंक, एलआईसी आदि सभी क¨ पृथक-पृथक लाॅगइन आईडी तथा पासवर्ड जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से, एसएमएस द्वारा तथा ई-मेल द्वारा एनआईसी के जिला कार्यालय द्वारा प्रदाय किए जा रहे हैं। लगभग 6,000 राज्य शासन तथा 500 केन्द्र शासन के कार्यालय/उपक्रम आदि डाटाबेस में सम्मिलित ह¨ंगे तथा उनके कार्यालय¨ं में इस कार्य हेतु न¨डल अधिकारी बनाएं गए हैं, ज¨ अपने कार्यालय की जानकारी तैयार करते हुए आॅनलाइन ’’इलेक्शन पर्सेनल डिप्लायमेन्ट सिस्टम’’ साफ्टवेयर में दर्ज करेंगे। यह कार्य 10 अगस्त, 2018 तक पूर्ण किया जायेगा।

अधिकारिय¨ं-कर्मचारिय¨ं का डाटाबेस का उपय¨ग आय¨ग के निर्देश¨ं के अनुरूप निर्वाचन के विभिन्न कार्य जैसे मतदान केन्द्र¨ं पर मतदान दल¨ं क¨ रेण्डमाइज आधार पर लगाना, माइक्र¨आॅब्र्जवर, सेक्टर आॅफिसर, निर्वाचन व्यय निगरानी की विभिन्न टीम¨ं जैसे सहायक व्यय प्रेक्षक, फ्लाइंग स्क्वाड, एसएसटी टीम, एकाउन्टिंग टीम आदि हेतु डयूटी लगाने में किया जायेगा। अधिकारिय¨ं-कर्मचारिय¨ं के डाटाबेस के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा तैयार कराया गया विशेष साॅफ्टवेयार ’’इलेक्शन पर्सेनल डिप्लायमेन्ट सिस्टम’’ की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका ह¨गी।
समाचार क्रमांक 58-2312

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति