अनुसूचित जाति वर्ग के महाविद्यालयीन छात्रावासों में दी जाएगी कोचिंग आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त

पन्ना 03 अगस्त 18/आयुक्त अनुसूचित जाति विकास भोपाल के नियमानुसार जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के महाविद्यालयीन छात्रावासों में अंग्रेजी विषय की कोचिंग दी जाएगी। जिला संयोजक आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण ने बताया कि यह कोचिंग अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास बडी देवन के पास पन्ना एवं बस स्टैण्ड के पास अजयगढ में तथा अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास इन्द्रपुरी काॅलोनी पन्ना में दी जानी है। प्रत्येक छात्रावास में 50-50 विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी। इच्छुक प्रध्यापक अपने आवेदन पत्र संस्था प्रमुख को नियत तिथि तक जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2018 है। उन्होंने संबंधित महाविद्यालयीन छात्रावास बालक/कन्या के अधीक्षक को 12 अगस्त तक आवेदन पत्र अपने अभिमत के साथ जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना एवं अनु.जा.क.वि. पन्ना के कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 50-2304

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति