
पन्ना 03 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के लिए निर्वाचन व्यय प्रेक्षक को डिप्लाॅय करने हेतु निर्वाचन व्यय संवेदनशील क्षेत्र का चिन्हाकन कर सूची भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के पाल में विगत विधानसभा चुनाव 2013 के अनुसार 58-पवई विधानसभा क्षेत्र के लिए-01 तथा 59-गुनौर एवं 60-पन्ना के लिए-01 कुल 02 व्यय प्रेक्षक को डिप्लाॅय किया जाना प्रस्तावित है।
समाचार क्रमांक 43-2297
Comments
Post a Comment