आगामी विधानसभा चुनाव-2018 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को सौंपे दायित्व

पन्ना 03 अगस्त 18/आगामी विधानसभा चुनाव-2018 के कार्य सम्पादन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 19 जुलाई 2018 को नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। इसी अनुक्रम में डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा (आईएएस) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दायित्व सौंपे गए हैं। सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन के लिए सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

    इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार निर्वाचन संबंधी बैठकों, कार्यशाला एवं प्रशिक्षण तथा मतदान दल गठन, अधिकारियों/ कर्मचारियों के अवकाश संबंधी आवेदनों का निराकरण करने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदान सामग्री के लिए श्री भरत सिंह राजपूत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पन्ना को, व्यय लेखा, मतपत्र से संबंधित कार्यवाही के लिए श्री ओ.पी. गुप्ता जिला कोषालय अधिकारी तथा ईव्हीएम के लिए श्री लाजुरिस केरकेट्टा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कम्प्यूनिकेशन प्लान एवं एसएमएस के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, मैनेजर ई-गवर्नेन्स, प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र पन्ना एवं समस्त सहायक मैनेजर ई-गवर्नेन्स, जिला प्रबंधक आजीविका मिशन तथा जिला संयोजक जनअभियान परिषद सहायक नोडल अधिकारी होंगे। इसी तरह मतदान हेतु मतदाता सूची तैयार कराने के लिए श्री कमल सिंह कुशवाहा जिला शिक्षा अधिकारी एवं डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट पेपर), निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) संबंधी समस्त कार्य के लिए श्री विष्णु त्रिपात्री परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही निर्वाचन कार्यालय में शिकायत प्रकोष्ठ का गठन करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
समाचार क्रमांक 54-2308

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित