निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए संलग्न कर्मचारियों को दायित्व

उन्होंने बताया कि श्री जैनेन्द्र अरजरिया एवं श्री अश्वनी सिंह सहायक प्रोग्रामर (आउट सोर्स) को कार्यालय में प्राप्त होने वाले समस्त ई-मेल के प्रिंट निकालकर निर्वाचन पर्यवेक्षक के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने का दायित्व सौंपा गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अवलोकन के बाद पत्रों को आवक शाखा में देंगे। जहां दर्ज करने के बाद संबंधित शाखा प्रभारी को डाक का वितरण किया जाएगा। इसी तरह निर्वाचन कार्यालय में संलग्न श्री मनोज पाण्डेय को भृत्य आवक शाखा तथा साथ में कम्प्यूटर टंकण का कार्य सौंपा गया है। श्री विक्रम सिंह भृत्य जावक शाखा का कार्य करेंगे तथा साथ में कम्प्यूटर टंकण का कार्य भी करेंगे। साथ ही जो भी पत्र जावक होंगे उनकी एक प्रति काॅल सेंटर के प्रभारी श्री पुष्पद को देंगे जो संबंधित कार्यालय में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही जावक किए गए इन पत्रों को ई-मेल करने के लिए श्री अरजरिया, श्री अश्वनी को सौंपेगे। श्री जैनेन्द्र अरजरिया निकाले गए ईमेल को एक पंजी में दर्ज करेंगे तथा श्री अश्वनी सिंह भेजे जाने वाले ईमेल को पंजी में दर्ज करेंगे। इसका अवलोकन प्रतिदिन निर्वाचन पर्यवेक्षक द्वारा किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 52-2306
Comments
Post a Comment