पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आयोजित

पन्ना 01 अगस्त 18/जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि मध्यप्रदेश पयर्टन विभाग द्वारा 31 जुलाई को पर्यटन क्विज-2018 की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें पन्ना जिले से कुल 80 टीमों ने सहभागिता की। सभी टीमांे के प्रतिभागी अपने मार्गदर्शी शिक्षकों के साथ प्रातः 9 बजे से पहले ही प्रतियोगिता स्थल शा.मनहर कन्या उ.मा.वि. पन्ना पूरे उत्साह के साथ पहुॅच गये थे। वहां उपस्थिति के उपरांत प्रतिभागियों ने नाश्ता किया और लिखित प्रश्न परीक्षा में सम्मिलित हुये। यह परीक्षा दो घंटे की थी। तदुपरांत प्रतिभागियों ने भोजन किया और मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता स्थल शा. छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कला भवन स्थित सभागार में एकत्र हुये। मूल्यांकन होकर परिणामों की प्रतीक्षा में पर्यटन क्विज की शिक्षा विभाग की नोडल अधिकरी सुश्री मीना मिश्रा ने बहुत रोचक ढंग से व अन्य छात्रोपयोगी व्यवहारिक प्रेरणादायी जानकारी दी। इस दौरान बच्चों ने भी अपने अनुभव सबके साथ साझा किए।

    उन्होंने बताया क इस मल्टीमीडिया क्विज के लिये प्रोजेक्टर सहित व्यापक तैयारियां की गई थी। छत्रसाल महाविद्यालय के परिसर को पन्ना जिले के विभिन्न दर्शनीय स्थलों के चित्रों से इस प्रकार सुसज्जित किया गया था कि प्रतिभागी उनके साथ सेल्फी ले सकें। लिखित परीक्षा में लिस्यू आंनद हिन्दी माध्यम, शा.हाई स्कूल बडागांव, लिस्यू आनंद अंग्रेजी माध्यम, शा.माॅडल स्कूल पन्ना, म.दु.रा.ल. हिन्दी माध्यम पन्ना, शा. माॅडल स्कूल अजयगढ 6 टीमें जिन्हें क्रमशः किशोर जी मंदिर, बल्देव मंदिर, पन्ना टाईगर, प्राणनाथ मंदिर, छत्रसाल जी महाराज एवं चैमुखनाथ मंदिर टीम नाम दिया गया।

    उन्होंने बताया कि भोपाल से प्रशिक्षित क्विज मास्टर श्री प्रमोद अवस्थी ने बहुत ही रोचक ढंग से मल्टीमीडिया क्विज में सभी टीमों विभिन्न चक्रों में म.प्र. पर्यटन से संबंधित प्रश्न पूछे गये जिनमें बहुत कडी प्रतिस्पर्धा के बाद मल्टीमीडिया क्विज के उद्घाटन सत्र में छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. किरण खरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथि डाॅ. एच.एस. शर्मा, डाॅ. पी.पी. गौर एवं डाॅ. एस.एस राठौर का रहा। उद्घाटन सत्र का मंच संचालन सुश्री मीना मिश्रा द्वारा किया गया ।

    उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में दर्शकों के लिये भी प्रश्न रखे गये थे सही उत्तर देने पर उनके लिये भी उपहार स्वरूप अंग्रेजी व्याकरण की किताब की व्यवस्था की गई थी, जिसमें दर्शकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और उपहार के साथ -साथ तालियां भी बटोरी। भोपाल से प्रशिक्षित क्विज मास्टर श्री प्रमोद अवस्थी ने बहुत ही रोचक अंदाज में मल्टीमीडिया क्विज में सभी टीमांे से विभिन्न आॅडियों विजुअल राउण्ड में म0प्र0 पर्यटन से संबंधित प्रश्न पूछे गये जिसमें बहुत कडी प्रतिस्पर्धा के बाद विजेता टीमें लिस्यू आनंद हिन्दी माध्यम, शा.माॅडल स्कूल पन्ना और म.दु.रा.ल. पन्ना हिन्दी माध्यम रही। उपविजेजा टीमें शा.हाई स्कूल बडागांव, लिस्यू आनंद अंग्रेजी माध्यम व शा. माॅडल स्कूल अजयगढ रही। क्विज में स्कोरर का दायित्व श्री अजय कुमार गुप्ता व्याख्याता ने निर्वाह किया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से योजना अधिकारी श्री के.के. सोनी, पर्यटन विभाग से श्री आरिफ खाॅन व उनका परिवार, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से श्री गजेन्द्र सिंह बुन्देला, शकील मो0 सिद्वीकी एवं खेर माई ग्रुप से श्री राजेन्द्र नामदेव की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। विजेता एवं उपविजेता टीमों को म0प्र0 पर्यटन विभाग द्वारा कूपन दिये गये। विजेता टीम को तीन दिन दो रात एवं उपविजेता टीम को दो दिन एवं एक रात म0प्र0 पर्यटन स्थल पर भ्रमण का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में आभार श्री प्रमोद अवस्थी द्वारा किया गया।
समाचार क्रमांक 03-2257

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति