विभागवार मतदान केन्द्रों की जानकारी भेजने के निर्देश
पन्ना 01 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2018 विभागवार मतदान केन्द्रांे की जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर अविलम्ब चाही गयी है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 58-पवई /59-गुनौर/60-पन्ना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ़ एवं शाहनगर, तहसीलदार/ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पवई/शाहनगर/रैपुरा/गुनौर/देवेन्द्रनगर/अमानगंज/पन्ना एवं अजयगढ़ जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं कि वांछित जानकारी लौटती डाॅक से भेजना सुनिश्चित करें जिससे आयोग को समयसीमा में प्रेषित की जा सकें।
समाचार क्रमांक 06-2260
समाचार क्रमांक 06-2260
Comments
Post a Comment