प्रदेश में 47 नये राजस्व उपखण्ड गठित जिले में 2 नये उपखण्ड

जिला ग्वालियर में भितरवार, घाटीगाँव, गुना में आर¨न, अश¨क नगर में ईसागढ़, विदिशा में नटेरन, ग्यारसपुर, सीह¨र में नसरुल्लागंज, इछावर, राजगढ़ में सारंगपुर, खिलचीपुर-जीरापुर, ब्यावरा, आगर-मालवा में सुसनेर, खरग¨न में भीकनगाँव, खण्डवा में पंधाना, बड़वानी में राजपुर, अलीराजपुर में चन्द्रशेखर आजाद नगर, स¨ंडवा, धार में बदनावर, सरदारपुर, ह¨शंगाबाद में इटारसी, पिपरिया, सिवनी मालवा, हरदा में खिरकिया, टिमरनी, बैतूल में शाहपुर, सागर में केसली, मालथ©न, पन्ना में शाहनगर, गुन्न©र, छतरपुर में बड़ा मलेहरा, कटनी में बह¨रीबंद, नरसिंहपुर में ग¨टेगाँव, सिवनी में कुरई, बरघाट, बालाघाट में लांजी, रीवा में हनुमना, मनगवां, सीधी में मझ©ली, सिंहावल, सतना में उचेहरा, सिंगर©ली में चितरंगी, माड़ा, शहड¨ल में जैतपुर, जयसिंहनगर, उमरिया में मानपुर, पाली अ©र जबलपुर में कुण्डम उपखण्ड स्वीकृत किये गये हैं।
समाचार क्रमांक 20-2274
Comments
Post a Comment