लक्ष्य पूर्ति करने वाले जिले, जनपद अ©र ग्राम पंचायत ह¨ंगे पुरस्कृत
पन्ना 01 अगस्त 18/प्रधानमंत्री आवास य¨जना (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले, जनपद अ©र ग्राम पंचायत¨ं क¨ पुरस्कृत किया जाएगा। जिला स्तर पर 31 दिसम्बर तक 2 तिहाई लक्ष्य पूर्ति करने वाले प्रत्येक जिले क¨ 2.50 लाख रुपये, जनपद स्तर पर 80 प्रतिशत आवास पूर्ण करने वाली प्रत्येक जनपद क¨ एक लाख रुपये तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने वाली ग्राम पंचायत क¨ पंच-परमेश्वर य¨जना के तहत सी.सी. सड़क अ©र पक्की नाली निर्माण के लिए तीन लाख रुपये का अतिरिक्त आवंटन प्रदान किया जाएगा।
पूर्व में 31 दिसम्बर, 2017 तक निर्धारित लक्ष्य¨ं क¨ पूर्ण करने वाले जिला, जनपद के पुरस्कार दिए जा चुके है। इनमें जिला श्रेणी में गुना, सागर अ©र राजगढ़ तथा जनपद पंचायत श्रेणी में गुना जिले में आर¨न, राघ¨गढ़ अ©र गुना, भ¨पाल जिले में बेरसिया, दतिया जिले में दतिया, राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़, सारंगगढ़, ब्यावरा अ©र सागर जिले में सागर विकासखंड¨ क¨ पुरस्कृत किया गया है। ग्राम पंचायत¨ं के चयन की प्रक्रिया जारी है।
समाचार क्रमांक 14-2268
पूर्व में 31 दिसम्बर, 2017 तक निर्धारित लक्ष्य¨ं क¨ पूर्ण करने वाले जिला, जनपद के पुरस्कार दिए जा चुके है। इनमें जिला श्रेणी में गुना, सागर अ©र राजगढ़ तथा जनपद पंचायत श्रेणी में गुना जिले में आर¨न, राघ¨गढ़ अ©र गुना, भ¨पाल जिले में बेरसिया, दतिया जिले में दतिया, राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़, सारंगगढ़, ब्यावरा अ©र सागर जिले में सागर विकासखंड¨ क¨ पुरस्कृत किया गया है। ग्राम पंचायत¨ं के चयन की प्रक्रिया जारी है।
समाचार क्रमांक 14-2268
Comments
Post a Comment