स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टैब वितरण कर दिया गया अनमोल एप्प का प्रशिक्षण

पन्ना 01 अगस्त 18/जिले की समस्त मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कलेक्टर श्री मनोज खत्री की उपस्थिति में अनमोल एप्प के क्रियान्वयन हेतु 191 टैब वितरित किये गये तथा टैब के संचालन एवं अनमोल एप्प के क्रियान्वयन का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री खत्री द्वारा समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वितरित किए गये टैब की उपयोगिता एवं रख-रखाव के संबंध में अवगत कराया गया। अनमोल ।छड व्दसपदम एप्प के माध्यम से एएनएम उपस्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर शिशु एवं गर्भवती माताओं को दी जाने वाली समस्त स्वास्थ्य सेवाओं के आंकडों की प्रविष्ट कार्य दिवस में ही कर सकेगीं। जिससे जिला स्तर पर एएनएम के द्वारा दी गई सेवाओं का मूल्यांकन कर सुदृढ़ीकरण एवं सेवाओं में गति दी जा सकेगी।

    डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमती ज्योति मण्डलोई जिला कार्यकम प्रबंधक एनएचएम, श्री प्रदीप डेहरिया मातृ स्वास्थ्य सलाहकार, श्री हेमनत रहंगडाले राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य सलाहकार द्वारा अनमोल एप्प को डाउनलोड कर आंकड़ों की प्रविष्टि किस प्रकार से टैब के माध्यम से की जानी है के बारे में विस्तृत रूप से समझाईश दी गई। विकासखण्ड स्तर पर अनमोल एप्प का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण बीएमओ एवं बीपीएम के द्वारा दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान जिले के समस्त विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, सुपरवाईजर एवं डाटा आॅपरेटर उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 10-2264

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति