सभी जिला मुख्यालय¨ं पर संचालित ह¨गा र¨जगारन्मुखी प्रशिक्षण केन्द्र

पन्ना 01 अगस्त 18/पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने कहा है कि पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिभावान युवाअ¨ं के लिए सभी जिला मुख्यालय¨ं पर निरूशुल्क र¨जगारन्मुखी प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किये जाएंगे। वर्तमान में प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालय¨ं पर विभिन्न प्रतिय¨गी परीक्षाअ¨ं के लिये 8 माह अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। य¨जना के तहत चयनित प्रशिक्षणर्थिय¨ं क¨ राज्य सेवा परीक्षा, आई.बी.एस. (बैकिंग), रेल्वे, कर्मचारी चयन आय¨ग, सी.ए.सी.पी.टी, जे.ई.ई. एवं एन.ई.ई.टी. आदि प्रवेश परिक्षाअ¨ं का प्रशिक्षण दिया जाता है।

श्रीमती यादव ने बताया कि र¨जगारन्मुखी प्रशिक्षण य¨जना में इन वगर्¨ं के लगभग 10 हजार युवक-युवतिय¨ं क¨ प्रति वर्ष विभिन्न तकनीकी एवं प्रतिय¨गी परीक्षाअ¨ं की तैयारी के लिए निरूशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। पिछडा वर्ग मंत्री ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में पिछड़ा वर्ग के लिए 25 कर¨ड़ रूपये तथा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए 5 कर¨ड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इस वर्ष य¨जना में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लगभग 20 हजार शिक्षित बेर¨जगार युवक-युवतिय¨ं क¨ प्रतिय¨गी परीक्षाअ¨ं की निरूशुल्क क¨चिंग उपलब्ध करवाई जाएगी।
समाचार क्रमांक 15-2269

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति