ष्स्तनपान जीवन का आधारष् की थीम पर आय¨जित ह¨गा विश्व स्तनपान सप्ताह 2018

पन्ना 01 अगस्त 18/प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 से 7 अगस्त तक

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रति वर्ष जन्म लेने वाले 14 लाख बच्च¨ं में से केवल 4.80 लाख बच्च¨ं क¨ जन्म के तुरंत बाद जीवन रक्षक खीस (क¨ल्स्ट्रम) मिलता है, अर्थात 9.20 लाख बच्चे इससे वंचित रह जाते हैं। मात्र 8.20 लाख बच्च¨ं क¨ छरू माह तक केवल माँ का दूध दिया जाता है, अर्थात 5.80 लाख बच्चे इससे वंचित रहते हैं। जन्म से 24 घण्टे के बाद स्तनपान शुरू कराने से म©त का खतरा 2.4 गुना बढ़ जाता है। स्तनपान अ©र ऊपरी आहर से शिशु मृत्यु दर में 19 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है।

इस परिपेक्ष्य में बच्च¨ं के स्वास्थ्य के लिये स्तनपान की महत्ता के प्रति उन्मुखीकरण के लिये संभाग, जिला, परिय¨जना तथा आँगनवाड़ी स्तर पर गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी। इनमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित स्व-सहायता समूह¨ं तथा एनसीसी का सहय¨ग भी लिया जा रहा है। काॅलेज स्टूडेंट जिल¨ं के मेटरनिटी ह¨म्स में भ्रमण कर महिलाअ¨ं क¨ आवश्यक सलाह देंगे। आँगनवाडी स्तर पर अंतिम त्रैमास की गर्भवती महिलाअ¨ं के घर-घर जाकर जन्म के एक घण्टे के अन्दर स्तनपान की समझाईश अ©र परिवारजन क¨ शपथ दिलाने अ©र शंका समाधान जैसी गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी। वातावरण निर्माण के लिये रैली, नुक्कड़ नाटक, सेमीनार,क्विज, स्ल¨गन लेखन जैसी गतिविधियाँ भी संचालित की जायेंगी।
समाचार क्रमांक 18-2272


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति