
पन्ना 01 अगस्त 18/राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी जिला मुख्यालयों पर 4 अगस्त को वृहद स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। पन्ना जिला मुख्यालय में आयोजित हितग्राही सम्मेलन की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी होंगी। इन हितग्राही सम्मेलनों में स्व-रोजगार ऋण वितरण, रोजगार मेले का आयोजन, संबल योजना अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र, चेक का वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस एवं सामग्री वितरण, सामाजिक न्याय एवं
समाचार क्रमांक 11-2265
Comments
Post a Comment