मंत्री सुश्री महदेले ने जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

पन्ना 01 अगस्त 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 41 जरूरतमंदों को 2 लाख 10 हजार 500 रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि पन्ना निवासी तोशि जैन, संगीता जैन, ग्राम बीरा की रानी विश्वकर्मा, ग्राम देवराभापतपुर के रामकिशन कोंदर, छतैनी की कल्पना सेन, मझगवां के चंदन प्रसाद लोध, हरदी के मनोज कुमार माली, बालमुकुंद केशव माली, रामपाल एवं ग्राम बल्दूपुरवा के अयोध्या प्रसाद को 5-5 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। ग्राम भापतपुर के अरविंद राजा, राजकुंवर पटेल, ग्राम गहदरा के इन्द्रजीत आदिवासी, बडागांव की कपूरी द्विवेदी, पन्ना की नोनी बाई कोरी, कानी कोरी, निशांत खरे, संदीप सेन, सीता प्रजापति, जयकरण शिवहरे, दिनेश चन्द्र ठाकुर, रफ्फो, भगवान दास प्रजापति, शुभम पराशर, इति जैन, मुन्ना कुशवाहा, रूपाली गुप्ता, ग्राम जमुनहाई के कालीपद हलदर, ग्राम कुंजवन की सावित्री अधिकारी, इटवांकला की श्रीमती सुषमा गुप्ता, जनवार के बुद्ध सिंह यादव, जमुनहाई के समीर मजुमदार, भोपाल निवासी धर्मेन्द कुमार मांझी, ग्राम मडला के गोविन्द दास प्रजापति तथा पन्ना निवासी बसोरे लाल लोधी को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ग्राम बीरा के शिवनारायण, पन्ना निवासी शिवम पाठक एवं ग्राम छतैनी की ऊषा सिंह लोध को 8-8 हजार रूपय, ग्राम दुर्गापुर के ओमकार लोध को 3500 रूपये, पन्ना की आशा कोरी, रेखा खरे को 4-4 हजार रूपये सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 09-2263

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति