विधानसभा स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त

उन्होंने बताया कि श्री संजय दुबे तहसीलदार पवई को विधानसभा पवई के नोडल अधिकारी, श्री लाखन सिंह चैधरी तहसीलदार देवेन्द्रनगर को विधानसभा क्षेत्र गुनौर के नोडल अधिकारी तथा डाॅ. बबीता राठौर तहसीलदार पन्ना को विधानसभा क्षेत्र पन्ना के नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि विधानसभा क्षेत्र के नोडल अधिकारी अन्य तहसीलदारों से समन्वय स्थापित कर आज से ही कार्य अनवरत रूप से कराते हुए उसे 19 जुलाई 2018 तक पूर्ण करेंगे। सभी तहसीलों में कम से कम 10 डाटा एन्ट्री आपरेटर/लिपिक/पटवारी की ड्यूटी लगाकर कार्य कराया जाए तथा प्रति 2 घण्टे में जानकारी इस कार्यालय को प्रस्तुत की जाए। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 236-2170
Comments
Post a Comment