प्रदेश में खुलेंगे दस नवीन प्री-मेट्रिक छात्रावास खुलेंगे, 3 खोले जाएंगे पन्ना में विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के विद्यार्थियों के लिये


पन्ना 18 जुलाई 18/विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के छात्र/छात्राओं के लिये प्रदेश में 10 नये प्री-मेट्रिक छात्रावास खोले जायेंगे। यह जानकारी विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने दी है। इस संबंध में दी गई स्वीकृति के अनुसार इनमें 5 बालक और 5 बालिका प्री-मैट्रिक छात्रावास है। इन छात्रावासों में प्रत्येक 50 सीटर होगा और कक्षा 6वीं से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिये होगा।

    दस नए प्री-मेट्रिक छात्रावास में छतरपुर जिले में एक बालक और एक बालिका छात्रावास, पन्ना में एक बालक और दो बालिका, विदिशा में एक बालक, बड़वानी में एक बालक और एक बालिका छात्रावास होगा। इसके अतिरिक्त बालाघाट में एक छात्रावास बालकों के लिए तथा रतलाम जिले में एक प्री-मैट्रिक बालिका छात्रावास खोला जायेगा।
समाचार क्रमांक 233-2167

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति