सहारिया, बैगा एवं भारिया विशेष आदिम जनजाति के उम्मीदवारों की पटवारी पद पर सीधी भर्ती आवेदन 28 जुलाई तक

पन्ना 18 जुलाई 18/मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल के आदेश तथा आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा सहारिया, बैगा एवं भारिया विशेष आदिम जनजातियों के उम्मीदवारों को राजस्व विभाग के पटवारी पद पर बिना परीक्षा के सीधी भर्ती की जाएगी। अधीक्षक भू-अभिलेख पन्ना ने बताया है कि पटवारी के 143 (महिला भूतपूर्व सैनिक व निःशक्तजनों हेतु आरक्षण निम्नानुसार लागू होगा) पदों पर भर्ती की जाना है।

    उन्होंने बताया कि वर्तमान नियम अनुसार अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए, परन्तु मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेण्डरी (10$2 पद्धति से) उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, ऐसे उम्मीदवारों को चयन उपरांत 5 वर्ष के भीतर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। एमपी आॅनलाईन कियोस्क के माध्यम से आॅनलाईन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपी आॅनलाईन का पोर्टल शुक्ल 70 रूपये तथा रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से उच वदसपदमण्हवअण्पद पर लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 40 रूपये निर्धारित है।

    उन्होंने बताया कि शासन द्वारा मध्यप्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियां, अनुसूचित और अन्य पिछडा वर्गो के लिए आरक्षण) नियम 1998 क नियम-4 ख में वर्णित विशेष आदिम जनजाति के उम्मीदवारों को पटवारी पद पर भर्ती हेतु परीक्षा से मुक्त रखते हुए सीधी भर्ती की छूट दी गयी है। अभ्यर्थियों का चयन वरीयता अनुसार स्नातक में प्राप्तांक (प्रतिशत) के आधार पर किया जाएगा। यदि पद रिक्त रहते है तो हायर सेकेण्डरी (10$2) में प्राप्तांक (प्रतिशत) के आधार पर किया जाएगा। पदों हेतु आवेदक एमपी आॅनलाईन कियोस्क के माध्यम से अथवा उच वदसपदमण्हवअण्पद   पर किए जा सकते हैं। विस्तृत शर्ते तथा निर्देश जिलों की बेबसाईट पर तथा स्ंदकतमबवतकेण्उचण्हवअण्पद एवं उच वदसपदमण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। अंतिम दिनांक के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 223-2157

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति