सहारिया, बैगा एवं भारिया विशेष आदिम जनजाति के उम्मीदवारों की पटवारी पद पर सीधी भर्ती आवेदन 28 जुलाई तक

उन्होंने बताया कि वर्तमान नियम अनुसार अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए, परन्तु मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेण्डरी (10$2 पद्धति से) उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, ऐसे उम्मीदवारों को चयन उपरांत 5 वर्ष के भीतर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। एमपी आॅनलाईन कियोस्क के माध्यम से आॅनलाईन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपी आॅनलाईन का पोर्टल शुक्ल 70 रूपये तथा रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से उच वदसपदमण्हवअण्पद पर लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 40 रूपये निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा मध्यप्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियां, अनुसूचित और अन्य पिछडा वर्गो के लिए आरक्षण) नियम 1998 क नियम-4 ख में वर्णित विशेष आदिम जनजाति के उम्मीदवारों को पटवारी पद पर भर्ती हेतु परीक्षा से मुक्त रखते हुए सीधी भर्ती की छूट दी गयी है। अभ्यर्थियों का चयन वरीयता अनुसार स्नातक में प्राप्तांक (प्रतिशत) के आधार पर किया जाएगा। यदि पद रिक्त रहते है तो हायर सेकेण्डरी (10$2) में प्राप्तांक (प्रतिशत) के आधार पर किया जाएगा। पदों हेतु आवेदक एमपी आॅनलाईन कियोस्क के माध्यम से अथवा उच वदसपदमण्हवअण्पद पर किए जा सकते हैं। विस्तृत शर्ते तथा निर्देश जिलों की बेबसाईट पर तथा स्ंदकतमबवतकेण्उचण्हवअण्पद एवं उच वदसपदमण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। अंतिम दिनांक के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 223-2157
Comments
Post a Comment