
पन्ना 18 जुलाई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि ईसीआईएल इंजीनियर 21 जुलाई 2018 से मशीनों के सुधार का कार्य करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूर्व निर्देशों के अनुसार विभागीय श्रमिक तैनात करें एवं विभागीय श्रमिकों के साथ जो मेट लगाया जाए उसे कडे़ निर्देश देवें कि इंजीनियर के निर्देशों का तत्परता से पालन करें। जब तक इंजीनियर कार्य करेंगे वे उपस्थित रहकर मशीनें निकालने एवं वापिस रखने का कार्य करेंगे। सौंपे गए दायित्वों का पालन करना सुनिश्चित करें एवं नवीन संयुक्त जिला कार्यालय भवन इन्द्रपुरी कालोनी में दिनांक 21 जुलाई 2018 से कार्य समाप्ति तक निरंतर उपस्थित रहकर कार्य करेंगे।
समाचार क्रमांक 222-2156
Comments
Post a Comment