अनुपस्थित संविदा उपयंत्री एक दिवस अवैतनिक
पन्ना 18 जुलाई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जनपद पंचायत पन्ना के मडला कलस्टर में 13 जुलाई 2018 को कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में विभिन्न ग्राम पंचायतों की विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पूर्व सूचना के उपरांत भी श्री सतीश कुमार समेले संविदा उपयंत्री जनपद पंचायत पन्ना अनुपस्थित पाए गए।
उन्होंने बताया कि श्री समेले द्वारा अनुपस्थिति के संबंध में न तो कोई पूर्व सूचना दी गयी और न ही अवकाश प्राप्त किया गया। अनाधिकृत अनुपस्थिति के आधार पर उपयंत्री जनपद पंचायत पन्ना श्री समेले का एक दिवस दिनांक 13 जुलाई 2018 अकार्य दिवस घोषित करते हुए अवैतनिक किया गया है।
समाचार क्रमांक 225-2159
उन्होंने बताया कि श्री समेले द्वारा अनुपस्थिति के संबंध में न तो कोई पूर्व सूचना दी गयी और न ही अवकाश प्राप्त किया गया। अनाधिकृत अनुपस्थिति के आधार पर उपयंत्री जनपद पंचायत पन्ना श्री समेले का एक दिवस दिनांक 13 जुलाई 2018 अकार्य दिवस घोषित करते हुए अवैतनिक किया गया है।
समाचार क्रमांक 225-2159
Comments
Post a Comment